नीमच/श्याम जाटव
नीमच में कोरोना के कारण 4 साल से फरार चल रहा एक बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। दरअसल कोरोना संक्रमण के मरीजनों की संख्या बढने एवं राज्य सरकार के आदेश के पालन में कलेक्टर जिला नीमच द्वारा संपूर्ण जिले में शुक्रवार रात 12 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे से पूर्ण लाकडाउन रहने का आदेश जारी किया गया हैं। इस आदेश का पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुदरसिंह कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियों द्वारा लगातार मोबाईल चलाई जाकर लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा हैं।
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि 4 साल से फरार वारंटी कालू उर्फ कालिया उर्फ कालूनाथ (उम्र 32 साल) निहाट मैदान नीमच में अपने घर में देखा गया है। उसपर 2000 रूपये का इनामी भी था। मुखबिर द्वारा उसे उसके घर के बाहर देखे जाने की सूचना पर थाना नीमच केंट के प्रभारी व उनकी टीम ने आरोपी के घर पर जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ लॉकडाउन के दौरान दुकान खोकर भीड़ जुटाने पर कार्रवाई की गई है।