नीमच/श्याम जाटव
नीमच में बढ़ते हुए कोरोना केस देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन की बैठक हुई, जिसमें सबने एकमत से निर्णय लिया है कि जिले में 17 मई तक पूर्ण लॉकडाउन का पालन किया जाएगा। कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने बताया कि इस दौरान दवाई की दुकानें और दूध की दुकानें छोड़कर अन्य सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इस अवधि में सब्जी की दुकानें भी बंद रहेंगी और बाकी दुकानों से होम डिलीवरी का प्रबंध ही कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त उपार्जन की गतिविधिया, पेट्रोल पंप, गैस सुविधा प्रारंभ रहेगी। बार्डर पर आने जाने वाले हैवी व्हीकल की पूरी जांच होगी।