नीमच/रामेश्वर नागदा
सोमवार को जिला मुख्यालय नीमच तथा तहसील मुख्यालय मनासा एवं जावद में म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुरूप जिला न्यायाधीश हृदेश के मार्गदर्शन में ऑनलाइव स्थायी एवं निरन्तर लोक अदालत का आयोजन हुआ।
ऑनलाइन स्थायी एवं निरन्तर लोक अदालत में न्यायालय में लंबित 1473 प्रकरणों को रैफर्ड किया गया था, जिनमें से 34 प्रकरण निराकृत हुये, जिनमें 21,64,124/- रूपये के अवार्ड पारित होकर 103 व्यक्ति लाभान्वित हुये। न्यायालय में लंबित प्रकरणों में सबसे अधिक 13 चैक बाउन्स के प्रकरण (एन.आई. एक्ट धारा 138 से संबंधित प्रकृति के मामले) उक्त लोक अदालत के माध्यम से निराकृत हुये। इसके अतिरिक्त सिविल प्रकृति के 9 आपराधिक शमनीय प्रकृति के 4 प्रकरण, मोटर दुर्घटना क्लेम संबंधित 4 प्रकरण, पारिवारिक विवादों से संबंधित 4 मामले, सहित कुल 34 न्यायालय में लंबित प्रकरण निराकृत हुये।