मध्यप्रदेश के नीमच में ईद मिलादुन्नबी के दिन महिला की गोली लगने से मौत के मामलें में खुलासा हो गया है, महिला को गोली किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने मारी थी। आरोपी पत्नी से दहेज और पैसों की मांग कर रहा था।
सनसनीखेज मामला
नीमच के रिसाला मस्जिद क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोप है कि आरोपी पति नदीम ट्रक खरीदने के लिए पत्नी तरन्नुम पर मायके से 5 लाख रुपये लाने का दबाव बना रहा था। इसी बात को लेकर हुए विवाद में उसने तरन्नुम के सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।
परिजनों ने गढ़ी झूठी कहानी और फिर हुआ खुलासा
परिजनों ने पहले सीढ़ियों से गिरने और फिर गलती से गोली चलने की बात कहकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जब कड़ाई से पूछताछ की तो मामलें का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मृतका के परिजनों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है मृतिका की शादी को 8 साल ही हुए थे और उसका एक 3 साल और एक 8 साल का बच्चा है।
नवलसिंह सिसौदिया, ASP नीमच





