महाशिवरात्रि के अवसर पर नीमच नगर परिषद अठाना द्वारा आयोजित आर्केस्ट्रा में झलकी फुहड़ता, सीएमओ रहे उपस्थित
नीमच नगर परिषद अठाना द्वारा शिवरात्रि के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने फुहड़ता की सीमा पार कर गई।
Neemuch News : नीमच जिले में नगर परिषद अठाना द्वारा शिवरात्रि महोत्सव के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसे लेकर 17 फरवरी की रात भजन संध्या आयोजित की गई, उसमें फुहड़ता की सीमा पार कर गई। इस कार्यक्रम में शिव भक्ति के नाम पर शिवजी की महिमा होनी थी लेकिन इसके विपरीत फुहड़ता वाले डांस पर लड़कियों ने ठुमके लगाए।
CMO रहे उपस्थित
संबंधित खबरें -
वहीं, इस पूरे कार्यक्रम में अठाना नगर परिषद सीएमओ पीके सिंह मौजूद रहे और पूरी घटना के साक्षी बने। जिनकी उपस्थित में यह सब चलता रहा। केवल इतना ही नहीं, कार्यक्रम के बीच में नगर परिषद उपाध्यक्ष पति राकेश बैरागी ने भी मंच पर जमकर ठुमके लगाए। जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट