Neemuch News : मध्यप्रदेश में अवैध मादक पदार्थ का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अवैध मादक पदार्थ कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नीमच पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ जावद पुलिस ने 02 क्विंटल 15 किलोग्राम पीसा हुआ अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि जावद पुलिस को को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक लाल मिर्चीयों के बोरों में छिपाकर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा नीमच से राजस्थान तरफ जाने वाला है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तस्दीक देते हुए नीमच-निम्बाहेडा हाईवे फोरलेन रेल्वे फाटक के पास नयागाॅव पर ट्रक क्र. पीबीे.-11-सीएक्स-4039 से नीमच से राजस्थान तरफ जाने वाला है को आते दिखा जिसको हमराह फोर्स की मदद से रोका गया। जब ट्रक की तलाशी लेते समय लाल मिर्चीयों के बोरों के बीच में स्कीम बनाकर 05 कालें रंग के कट्टों में छुपाकर कुल 02 क्विंटल 15 किलोग्राम पीसा हुआ अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त किया गया।
पुलिस ने वाहन के चालक हरदीप पिता सीताराम राजपूत उम 36 वर्ष नि. चेल्लेवाले तहसील आनंदपुर साहेब जिला रूपनगर (पंजाब), व निमित कुमार पिता हरमेशचन्द्र राजपूत नि. दगलकला तहसील हरोलेी जिला उना (हिमाचल प्रदेश) के कब्जे से जब्त कर मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट