एक ही वार्ड के एक ही प्रत्याशी को एक पर्ची में 139 हो तो दूसरी पर्ची में 109 मत, जानें क्या है पूरा मामला

नीमच,कमलेश सारडा। जनपद पंचायत जावद (janpad panchayat jawad) वार्ड नम्बर 21 तारापुर के पोलिंग बूथ 175 पर निर्दलीय उम्मीदवार रमेश जी पहलवान के वोटों में गड़बड़ी का मामला सामने आया जहां अभ्यार्थी को एक पर्ची में 139 वोट दिखाए गए, वहीं दूसरी पर्ची में 109 वोट दिखाया गए, इस प्रकार से 30 वोटों का फर्क हो गया।

एक ही वार्ड के एक ही प्रत्याशी को एक पर्ची में 139 हो तो दूसरी पर्ची में 109 मत, जानें क्या है पूरा मामला


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”