कोरोना काल में माता-पिता को खो चुके विधायक ने इस वर्ष बच्चों के साथ अनोखे तरीके से मनाई दिवाली

Sanjucta Pandit
Published on -

नीमच, कमलेश सारडा | नीमच में आज (दिवाली) मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रेडक्रास द्वारा संचालित निराश्रित बालगृह किलकारी में दीपोत्सव (दिवाली) मनाया गया। इस दौरान विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद, एसडीएम डॉ. ममता खेड़े की उपस्थिति में समारोह का आयोजन किया गया। बता दें कि कोरोना काल के दौरान विधायक ने अपने माता-पिता को खो दिया था। उसके बाद लगभग दो बाद उन्होंने बच्चों के साथ दीप जलाकर दिवाली मनाई। साथ ही, बच्चों को मिठाइयां और ऊनी स्वेटर वितरित किए।

कोरोना काल में माता-पिता को खो चुके विधायक ने इस वर्ष बच्चों के साथ अनोखे तरीके से मनाई दिवाली

यह भी पढ़ें – नीमच पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 14 किलो 500 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

वहीं, इस शुभ अवसर पर नीमच नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा ने भी बच्चों को मिठाइयां एवं स्वेटर वितरित की। किलकारी में इस कार्यक्रम में आयोजित किया गया। विधायक परिहार ने किलकारी के बच्चों के लिए आवश्यक सामग्री के लिए अपने स्वेच्छा अनुदान से 21 हजार की राशि प्रदान करने की घोषणा की। समारोह का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री जगदीश मालवीय पत्रकारगण भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि, यदि और भी कोई आवश्यकता किलकारी में होगी तो उसके लिए भी विधायकनिधि से राशि प्रदान करेंगे। कोरोना काल के दौरान विधायक ने अपने माता-पिता को खो दिया था। उसके बाद लगभग दो बाद उन्होंने बच्चों के साथ दीप जलाकर दीपावली मनाई है। जिससे बच्चों को बहुत अच्छा लगा। साथ ही, आगामी ठंड को देखते हुए बच्चों को तरह-तरह की मिठाई और ऊनी स्वेटर वितरित किए गए हैं। वहीं, जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद ने कहा कि निराश्रित और किलकारी के बच्चों के लिए शासन -प्रशासन और जनप्रतिनिधि अभिभावक के रूप में काम कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने सभी बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे बढ़े और खुशहाल रहे शासन प्रशासन उनकी हर संभव मदद करेगा जबकि डॉ. ममता खेड़े ने भी सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होते रहे सभी के जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली आए यही कामना है।

कोरोना काल में माता-पिता को खो चुके विधायक ने इस वर्ष बच्चों के साथ अनोखे तरीके से मनाई दिवाली

यह भी पढ़ें – कर्मचारी-पेंशनर्स को राज्य सरकार का बड़ा तोहफा, DA में 4 फीसद की वृद्धि, 3 महीने के एरियर्स का होगा भुगतान, नवम्बर में 40 हजार तक बढ़ेगी राशि

देशभर में दिवाली को लेकर अलग ही धूम देखने को मिल रही है। इस त्योहार रोशनी और खुशियों का पर्व माना जाता है। इस दिन हर में बच्चे से लेकर बूढ़े सभी नए कपड़े पहनकर तैयार होते है और मां  लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। उनसे धन, वैभव, सुख-शांति की कामना करते हैं। लोग एक दूसरे को मिठाई बांटते हैं। एक-दूसरे से गले मिलकर सारे गिले-सिकवे दूर कर लेते हैं।

diwali 2022

यह भी पढ़ें – Diwali Special 2022: सिवनी के लक्ष्मी नारायण मंदिर में 25 अक्टूबर तक आयोजित होंगे खास आयोजन


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News