Neemuch News : नीमच में कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिलेभर के नागरिकों के लिए नि:शुल्क बीपी जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अब तक 6,640 लोगों को इसका लाभ मिल चुका है, जिससे उनमें राहत देखने को मिला है। बता दें कि इस अभियान की शुरूआत बीते 8 जनवरी को की गई थी।
इतने लोगों में बीपी पाया गया असामान्य
इस अभियान के तहत, जिले के 45 मेडिकल स्टोर्स पर आने वाले व्यक्तियों का नि:शुल्क बी.पी. चेकअप किया गया। जिनमें से लगभग 940 व्यक्तियों का ब्लड प्रेशर असामान्य पाया गया है। जिसके बाद मेडिकल संचालकों द्वारा सभी व्यक्तियों को डॉक्टर दिखाकर विस्तृत जांच कराने की सलाह दी गई है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन की पहल रंग लाई
===================
कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले के नागरिकों के नि:शुल्क बी.पी.जांच के लिए गत 8 जनवरी 2024 से प्रारंभ हुए नि:शुल्क बी.पी.जांच अभियान का लाभ जिले के 6640 नागरिकों को मिला है। #healthdeptmp#Jansamparkmp pic.twitter.com/qMVVjCf73E— Collector Neemuch (@collectornemuch) January 29, 2024
अभियान निरंतर रहेगा जारी
इसके अलावा, मेडिकल स्टोर्स पर बी.पी. जांच करवाने वाले सभी लोगों को नि:शुल्क जांच कार्ड भी प्रदान किया जा रहा है। बता दें कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। जिसकी जानकारी औषधी निरीक्षक एस.के.तिवारी ने दी है।
नीमच, कमलेश सारडा