Neemuch : दौलतपुरा ग्राम पंचायत में सरपंच और सचिव का भ्रष्टाचार उजागर, बिना काम कराये निकाले पैसे

नीमच, कमलेश सारडा। नीमच (Neemuch) के जाट क्षेत्र के दौलतपूरा ग्राम पंचायत (Gram panchayat Daulatpura) से सरपंच और सचिव के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। जहां दोनों ने सांठ-गांठ से ग्राम दौलतपुरा में हीरालाल के मकान से जमनादास के मकान तक के सीसी रोड निर्माण का कार्य प्रारंभ करने से पहले ही रोड के निर्माण की स्वीकृति मिलते ही रोड की राशि 3 लाख 24 हजार 590 रूपए दिनांक 12 अक्टूबर को ही निकाल ली।

यह भी पढ़ें…Maha Navami : इंदौर के मंदिरो में लगा है भक्तों का तांता, श्रद्धालुओं ने माँ के सिद्धिदात्री स्वरूप से मांगी मन्नत

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त रोड की तकनीकी स्वीकृति मिलते ही राशि दूसरे दिन ही पंचायत के द्वारा निकाल ली गई। उसके बाद जैसे ही गांव के लोगो के द्वारा मामले की जानकारी लगी तो सभी ने सीईओ जनपद अरविंद डामोर को इसकी जनकारी दी। जिसके बाद उन्होंने तत्काल पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई, जिसमे पंचायत इस्पेक्टर कैलाश तिवारी, उपयंत्री राजेन्द्र सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी सुरेश सिंह विमल को दौलतपुरा पंचायत पहुंचे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur