Neemuch : भूमि को लेकर दो पक्ष में हुई मारपीट, पढ़े पूरी खबर

Amit Sengar
Published on -

नीमच, कमलेश सारडा। नीमच (neemuch) सिटी थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम जवासा में गुरुवार श्याम दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ है। यहां पहले कहासुनी और फिर मारपीट जैसे हालात उत्पन्न हुए है। वहीं विवाद की सूचना मिलते ही सिटी पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुंचे है।

यह भी पढ़े…SmartXonnect के साथ लॉन्च हुई TVS की नई बाइक, जानें कीमत

Neemuch : भूमि को लेकर दो पक्ष में हुई मारपीट, पढ़े पूरी खबर

मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम करीब 6.30 से 7 बजे के बीच नीमच सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम जवासा में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ है। यहां पहले कहासुनी और फिर मारपीट जैसे हालात हुए, विवाद की सूचना मिलते ही सिटी थाना से पुलिस बल और अधिकारी मौके पर पहुंचे है। वही पीड़ित पक्ष का कहना है कि प्रॉपर्टी दलाल मनासा के दीपक वाधवा द्वारा एक ही प्लॉट को तीन जनों को बेचकर विवाद उत्पन्न किया गया है और उससे हिसाब-किताब करने पर उसने मारपीट व फायर कर कर धमकाया है।

यह भी पढ़े…जबलपुर : शहर के जाने-माने चिकित्सक का डॉक्टर बेटा लापता

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि, विवाद की वजह जवासा चैराहे पर मौजूद स्कूल के सामने स्थित जमीन है। इसी जमीन को लेकर दोनों पक्षों में काफी समय से आपसी रंजिश बनी हुई थी। जिसके कारण पूर्व में भी दोनों पक्ष आमने-सामने हुए है।

यह भी पढ़े…गृह मंत्रालय करेगा भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने का फैसला, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की PCB को दो टूक

मामले में सिटी थाना प्रभारी करणी सिंह शक्तावत ने बताया कि दो पक्षों के बीच में भूखंड को लेकर विवाद हुआ है। जिसमें मारपीट की बात सामने आई है, लेकिन फायर करने जैसी कोई तथ्य वहां नहीं मिले है मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News