खेत से घर लौट रहा बालक तेज पानी के साथ रपट से बहकर हुआ लापता

Amit Sengar
Published on -

नीमच, कमलेश सारडा। सिंगोली नगर के वार्ड क्रमांक 10 के बीच बहने वाले तेजाजी रपट पर खेत से घर लौट रहे 15 वर्षीय बालक ललित पिता रमेशचन्द्र माली नाला (रपट) पार करते समय बह गया। बताया जा रहा है कि उसके साथ एक बालक ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह साइकिल सहित डूब गया।

यह भी पढ़े…खेत से घर लौट रहा बालक तेज पानी के साथ रपट से बहकर हुआ लापता

घटना की जानकारी मिलते ही सिंगोली पुलिस भी मौके पर पहुंची है, और स्थानीय लोगों के सहारे बालक को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। यह घटना शाम 5 बजे की बताई जा रही है. खबर सुनकर ललित की माँ का हाल रो-रो कर बुरा हाल हो गया है, बीते करीब 2 घण्टे से बालक को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।

यह भी पढ़े…इंदौर के सबसे बड़े डेम का खोला गया गेट, रात से बारिश जारी, सैलानियों ने उठाया लुत्फ

बता दें कि मौके पर पुलिस सहित नागरिकों द्वारा बालक को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा है और सभी उसे खोज रहे है खबर लिखे जाने तक बालक का पता नही चल पाया है कोशिश जारी है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News