Neemuch News : आजादी का गौरव दिवस मनायेगा नीमच, 3 जून की हुई तैयारियां

नीमच, कमलेश सारडा। प्रदेश सरकार द्वारा 3 जून को प्रदेश भर में गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया। इसी के अनुरूप 3 जून को नीमच (Neemuch) जिले में भी नगरपालिका, नगर पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर पर भव्य रूप में गौरव दिवस मनाया जायेगा। जिसे लेकर गुरूवार को कलेक्टर सभाकक्ष में नीमच नगरपालिका द्वारा एक बैठक का आयोजन किया। जहां बैठक में उपस्थित विधायक दिलीपसिंह परिहार, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, एडीएम नेहा मीणा व एसडीएम ममता खेड़े ने गौरव दिवस लोगो का लोकार्पण किया।

यह भी पढ़े…EOW का बड़ा एक्शन, किया तत्कालीन नियंत्रक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”