Neemuch News: आचार संहिता के लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गई है। प्रदेश के हर जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस सख्त हो गई है। अंतर्राज्यीय सीमा पर पुलिस चौकन्ना हो गई है। इसी बीच राजस्थान की सीमा से सटे जिले नीमच में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
राजस्थान बार्डर आ रहा था आरोपी
दरअसल, बघाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति निम्बाहेडा राजस्थान से दारू-नयागांव होते हुए एक कार के जरिए अवैध शराब लेकर आने वाला है। शनिवार शाम को इस सूचना पर पुलिस ने दारू रोड पर नाकेबंदी की। इस दौरान पुलिस ने एक बलेनो कार एमपी 44 सीबी 0374 को रुकवाकर तलाशी ली तो डिक्की में से 2 पेटी टूबार्ग बियर और 10 बोतल रायल चैलेंज मिली। वहीं जब कार चालक से नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम लाखन पिता गणपत राजपूत उम्र 31 साल निवासी आकिया, थाना नीमच सिटी बताया। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह राजस्थान से शराब लेकर आया था। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आपको बता दें आरोपी ने कार में फर्जी नंबर प्लेट भी लगा रखी थी।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस सक्रिय
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस सक्रिय हो गई। वहीं अवैध रूप से शराब के क्रय-विक्रय और बाहर से आने वाली शराब पर पुलिस की सख्ती है, क्योंकि अवैध शराब चुनाव को प्रभावित कर सकती है। वहीं शराब के आरोपी को पकड़ना एक अभियान के तहत लिया गया है। आपको बता दें राजस्थान से नीमच जिले में तस्करी करने वाले नयागांव बार्डर, सिंगोली बार्डर, जीरन बार्डर तमात रास्तों का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर नाकेबंदी के अलावा मुखबिरों का भी जाल बिछा रखा है।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट