Neemuch News : इन दिनों देशभर में IPL की धूम है। इसी बीच नीमच पुलिस को सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस की टीम ने IPL क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से मोबाइल, सट्टा पर्ची, 2500 रूपये नगद सहित एक रजिस्टर बरामद किया गया है। जिसमें ऑनलाइन सट्टे का हिसाब-किताब पाया गया है। आइए जानते हैं विस्तार से…
सदर बाजार का मामला
दरअसल, मामला कुकड़ेशवर स्थित सदर बाजार का है। जब पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि संजय पिता अमृत पंचोली की दुकान में सट्टा अंक लगाया जा रहा है। जिसके बाद टीम का गठन कर मौके पर पहुंचकर दबिश दी गई। इस दौरान संजय पंचोली, सुरेश मालवीय, कल्लू उर्फ़ बाबू माली को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल, तीनों के खिलाफ धारा 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई जारी है।
चलाया जा रहा धरपकड़ अभियान
लोक सभा चुनाव के मध्य नजर नीमच पुलिस की पैनी नजर हर एक अवैध गतिविधियों पर बनी हुई है। किसी भी तरह के अवैध गतिविधियों की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत ही कार्रवाई कर रही है। वहीं, एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन पर जिले में जुआ सट्टा धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत, कुकड़ेशवर थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी ने यह सफलता हासिल की है।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट