नीमच पुलिस की बड़ी कार्रवाई, क्रिकेट सट्टा खाई वाली करते युवक गिरफ्तार

नीमच, कमलेश सारडा। मध्यप्रदेश के नीमच (neemuch) जिले में कैंट थाना पुलिस ने मुखबिर सूचना पर हुडक़ो कॉलोनी में दबिश देकर क्रिकेट सट्टा पर खाईवाली करते हुए आरोपी युवक को मौके से गिरफ्तार किया है। नीमच कैंट थाना प्रभारी राजेंद्र नरवारिया ने बताया कि बीती रात कैंट थाने पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बीती रात्रि में करीब 11.30 बजे नीमच के मध्य तांगा अड्डा क्षेत्र में एक मकान में कार्यवाही की गई। जहां पर आरोपी प्रकाश अंदानी पिता अर्जुन अंदानी निवासी हुडकों कॉलोनी नीमच को क्रिकेट का सट्टा करते पकड़ा। क्रिकेट टीम रूबी वर्सेस त्रिपुरम के मध्य में चल रहा था। उस पर क्रिकेट का सट्टा लगाया जा रहा था। आरोपी के पास से एक लैपटॉप 9 मोबाइल 7000 नकदी पकड़ाई है। इसके साथ ही इसी कमरे में जुआ खेलते पांच जुआरी पकडे।

यह भी पढ़े…क्या आपने देखा है 4 किलो का बाहुबली समोसा, मुंह में आ जाएगा पानी


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”