Neemuch News: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने इस अभियान के तहत एक आरोपी को मादक पदार्थ डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस द्वारा डोडाचूरा को जब्त भी कर लिया गया है।
मुखबिर से मिली थी सूचना
नीमच जिले के जावद थाना प्रभारी उप निरीक्षक असलम पठान के नेतृत्व में नयागांव चौकी प्रभारी रामपाल सिंह राठौर की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिले से राजस्थान की तरफ अवैध डोडाचूरा से भरा हुआ ट्रक जाने वाला है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम द्वारा मंगलवार दोपहर में रेलवे फाटक हाईवे फओरलेन रोड पर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान पुलिस द्वारा अशोक लिलेण्ड कम्पनी का ट्रक क्रमांक पीबी 13-जेड-0398 को हमराह फोर्स की मदद से रोका गया। जब ट्रक की जांच की गई तो उसमें काले कट्टों में छुपाकर 1 क्विंटल 80 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा की परिवहन किया जा रहा था।
विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी ड्राइवर गुरप्रीत सिंह पिता जसवीर सिंह जाट उम्र 34 निवासी ग्राम थराज तहसील व थाना बागाप्राण जिला मोंगा पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में नयागांव पुलिस टीम का सराहनीय भूमिका रही।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट