Neemuch News: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जहां पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ अफीम के मामले में गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस को 2 किलो 600 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई। वहीं आरोपी के पास से कुल 12 लाख रुपए के सामान को पुलिस द्वारा जब्त किया गया।
पुलिस की पूछताछ जारी
नयागांव चौकी प्रभारी रामपालसिंह राठौर ने बताया कि 14 मार्च को मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के कब्जे से 02 किलों 600 ग्राम मादक पदार्थ अफीम बरामद की गई। इसके साथ ही एक विटारा ब्रेजा कार कमांक DL8CY9505 को भी जब्त किया गया है। वहीं पकड़े गए आरोपी चालक हरमेश पिता निरंजनसिंह उम्र 45 साल निवास गांव मुरादपुरा तहसील थाना समाना जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया गया। वहीं पूछताछ में आरोपी हरमेश सिंह को मादक पदार्थ अफीम उपलब्ध कराने वाले भौनीलाल पिता रामकिशन उम्र 46 साल निवासी मोया थाना तहसील मनासा जिला नीमच को भी गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें दोनों आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है। आरोपी को पकड़ने में चौकी प्रभारी नयागांव और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट