Neemuch News: मध्य प्रदेश के नीमच जिले की पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जहां बीते 48 घंटे में पुलिस ने दो तस्करी के मामले को सुलझाया है। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करी के मामले में कुल 8 आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसमें पहले मामले में 5 आरोपी और दूसरे मामले में 2 आरोपी की गिफ्तारी हुई है। वहीं इन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 13 गौवंश को किया बरामद
नीमच जिले की नयागांव पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर 8 मार्च दिन शुक्रवार को नीमच-निंबाड़ेहा हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां राजस्थान की तरफ से आ रही एक ट्रक को रोककर चेक किया गया। जिसके अंदर 13 गायों को क्रूरतापूर्वक भरकर रखा गया था। इस दौरान पुलिस ने ड्राइवर हरदीपसिंह पिता बलदेव सिंह उम्र 32 साल निवासी ग्राम कोटला, सुवासिंह थाना कुमाण तहसील बटाला जिला गुरदासपुर पंजाब और करन मसीह पिता मंजुर मसीह उम्र 23 साल निवासी बोजिया तहसील चभाल जिला तरनतारण पंजाब को गिरफ्तार किया। वहीं उनसे पूछताछ में पता चला कि गौवंशों को महाराष्ट्र के धुलिया में ले जाया जा रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मप्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4(1),6-क, 6-ख,10, म.प्र.कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 1959, धारा 11घ,च पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 33 बैलों को किया बरामद
थाना प्रभारी जावद उप निरीक्षक असलम पठान के नेतृत्व में चैकी प्रभारी नयागांव रामपालसिंह राठौर की टीम के द्वारा 7 मार्च दिन गुरूवार को वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक ट्रक में अवैध रूप से गौवंश को क्रूरता पूर्वक भरकर धुलिया महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है। जिस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर तीनों वाहनों को चेक किया गया। इस दौरान उसके अन्दर गौवंशो को क्रुरता पूर्वक भर रखा था जिनकी जोर-जोर से सांसे चल रही थी। वहीं ट्रकों में एक-एक गौवंश मृत होकर नीचे गिरे हुए थे। वाहन चालकों व उनके साथियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि गौवंश को वध हेतु धुलिया महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी खलील खान पिता बसीर खान उम्र 50 साल निवासी मेडतासिटी जिला नागौर, वेदप्रकाश पिता मदनलाल बिश्नोई उम्र 38 साल निवासी नागौर, कालूराम पिता नेनूराम बिश्नोई उम्र 26 साल निवासी मेडतासिटी नागौर, रविन्द्र पिता भगवान परदेशी उम्र 23 साल निवासी औरंगाबाद, रूमसिंह पिता देवचंद्र राजपूत उम्र 70 साल निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपियों के चंगुल से 33 गौवंश को जप्त कर सांवरिया गौशाला में सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने वाहन को जप्त कर लिया और 2 मृत गौवंशों का पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट