नीमच : अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का अपहरण कर मारपीट, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

नीमच, कमलेश सारडा। नीमच जिले में चुनावी परिणाम आने के बाद नगर पलिका और नगर परिषदों में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद की दौड़ चल रही है। पदों की इसी दौड़ के बीच जावद विधानसभा क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जो कि काफी चौकाने वाली है। क्षेत्र की एक नगर परिषद में अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए चर्चाओं में चल रहे एक प्रत्याशी का पहले अपहरण किया। फिर उसके साथ जमकर मारपीट की। जब उसकी हालत गंभीर हो गई, तो उसे उदयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आईसीयू में प्रत्याशी का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें…..1, 2, व 10 रुपए के सिक्के लेना दुकानदारों ने किया बंद, आमजन को हुई बड़ी परेशानी

दरअसल, बीते दिनों जिले में हुए चुनावी घमासान के बीच जावद विधानसभा क्षेत्र की नयागांव नगर परिषद में भी चुनाव भी सम्पन्न हुए। जिसमे नयागांव के वार्ड क्रमांक- 7 से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश नगर ने अपनी जीत दर्ज कराई, जीत के बाद जश्न मनाया गया, और कांग्रेस में हर्ष का माहौल भी देखने को मिला। फिर कांग्रेस से ही दिनेश धनगर का नाम अध्यक्ष पद के लिए चर्चाओं में आने लगा। बस यहीं बात उसने बैर रखने वालों को रास नहीं आई, और फिर एक बड़े अपराध को अंजाम दिया गया। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मोनू से जब घटनाक्रम को लेकर बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि, पार्षद का चुनाव जीतने के बाद बीती 24-25 जून दिनेश धनगर को कुछ लोगों ने चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार में किसी विषय पर बातचीत के लिए बुलाया। जब बातचीत के दौरान कोई हल नहीं निकला, तो दिनेश धनगर और मोनू फिर से उठकर अपने घर से लिए रवाना होने लगे। दिनेश के वापस लौटने की बात बदमाशों को नागवारा हुई, और फिर उन्होंने दिनेश को दो से तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा। अपहरण के बावजूद बदमाश अपनी करतूतों से रास नहीं आए, और उन्होंने दिनेश धनगर को तीसरी मंजिल से नीचे फैंक दिया। मोनू ने मीडियाकर्मी से बात करते हुए यह भी बताया कि, घटना के बाद दिनेश धनगर और चित्तौड़गढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उनके परिजनों को बुलाने के साथ दिनेश को रैफर करने की बात कहीं। फिर दिनेश के सभी परिजन चित्तौड़गढ़ पहुंचे, और कागजी कार्यवाहियों को पूरा करते हुए दिनेश को उदयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरो का कहना है कि, दिनेश की रिढ़ की हडडी, फसली और फैफड़ों में गंभीर चोटे आई है। जिससे उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है, और इसी कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। घटना के बाद हो रही चर्चाओं की माने तो, इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने के


About Author
Avatar

Harpreet Kaur