नीमच/श्याम जाटव
नीमच (neemuch) जिले के जावद उपखण्ड के तत्कालीन एसडीएम दीपक चौहान (SDM Deepak chauhan) को बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh vhauhan) के आदेश के बाद कमिश्नर उज्जैन आनंद शर्मा ने सस्पेंड (suspend) कर दिया है। बताया जा रहा है जावद क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या ज्यादा होने और रोकथाम के लिये पर्याप्त इन्तजाम नही करने की वजह से सीएम द्वारा जावद एसडीएम चौहान को सस्पेंड किया गया है।
वहीं बुधवार को कोरोना का बड़ा विस्फोट (corona blast) हुआ है। बुधवार रात 8 बजे जिले से भेजे संदिग्धों के कोरोना जांच सैंपलों में से 60 लोगाें की रिपोर्ट आई जिसमें 33 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले है। इन नए संक्रमितों में 25 जावद शहर, 7 उम्मेदपुरा व 1 काछी मोहल्ला मनासा से नया मरीज मिला है। इसके साथ ही जिले में काेरोना पॉजिटिव का आंकडा 150 तक पहुंच गया है।