नीमच में बढ़ते आंकड़ों के बीच राहत की खबर, 36 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे

नीमच/श्याम जाटव

कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच शनिवार को नीमच के चार कोविड केयर सेन्‍टर से 36 लोगों को पूरी तरह स्‍वस्‍थ होने पर डिस्‍चार्ज कर उन्‍हें घर भेजा गया। सिविल सर्जन डॉ.बी.एल. रावत व अन्‍य अधिकारियों ने कोविड केयर सेन्‍टर डाइट बालिका छात्रावास एवं कस्‍तूरबा गांधी बालिका छात्रावास नीमच सिटी से 20 लोगों को पूरी तरह स्‍वस्‍थ्‍य होकर, घर लौटने पर पुष्‍प वर्षा कर उनको शुभकामनाएं दी और उन्‍हें उनके घर जावद के लिए रवाना किया। इन सभी कोरोना योद्धाओं को अगले 7 दिन तक अपने घर में ही होम क्‍वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है। महिला बस्‍ती गृह नीमच एवं वात्‍सल्‍य भवन नीमच से शनिवार को जावद व उम्‍मेदपुरा के 16 लोगों को स्‍वस्‍थ्‍य होने पर डिस्‍चार्ज किया गया है। अब तक जिले में 196 लोग पूरी तरह से स्‍वस्‍थ्‍य होकर अपने घर लौट चुके है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News