नीमच, कमलेश सारडा। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा जब्त (Illegal opium doda sawdust seized) किया है। जब्त डोडा चूरा की मात्रा 20 क्विंटल 2 किलो 100 ग्राम है। अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त गाड़ी की पायलेटिंग चला कर रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड एवं लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही का अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत एएसपी अर्जुन सिंह शेखावत के निर्देशन एवं डीएसपी निम्बाहेड़ा आशीष कुमार व थानाधिकारी फूलचन्द के सुपरविजन में शुक्रवार को उप निरीक्षक थाना इंचार्जअश्विनी कुमार द्वारा स्टाफ के साथ जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी की जा रही थी।
ये भी पढ़ें – आज गुलजार रहा Share Market, देखें दिन भर Sensex और Nifty की कैसी रही चाल
नाकाबन्दी के दौरान नीमच की तरफ से एक कंटेनर की पायलेटिंग करते एक मोटर साईकिल आई जिसे पुलिस द्वारा हाथ का ईशारा कर रोकने का प्रयास किया तो चालक द्वारा मोटर साईकिल की तेज गति को धीमी कर दोनों व्यक्तियों द्वारा अपने पीछे की तरफ आ रहे बन्द बाॅडी आयशर कंन्टेनर के चालक को भागने का हाथ का इशारा कर मोटर साईकिल को अचानक वापस घुमा कर नीमच की तरफ वाली रोड पर ही भगाने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ें – नीमच में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, गोदाम खोलने की मांग
पुलिस ने दोनों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस से बचकर भागने के दौरान मोटर साईकिल अनियंत्रित होने से पीछे बैठा हुआ व्यक्ति रोड पर नीचे गिर गया। कंन्टेनर चालक द्वारा नाकाबन्दी स्थल से पहले कंन्टेनर को आम रोड पर खडा कर मौके से फरार हो गया। थाना इंचार्जअश्विनी कुमार ने कन्टेनर की तलाशी ल। तलाशी के दौरान कंटेनर में कुल 112 प्लास्टिक के कट्टे मिले जिसमें अफीम डोडा चूरा था जिनका वजन कुल 2002 किलोग्राम 100 ग्राम निकला।
ये भी पढ़ें – 11 करोड़ का जापानी दमकल वाहन 56 मीटर पर भी बुझा सकेगा आग, रेस्क्यू में भी होगी आसानी
पुलिस ने अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त कर लिया । मोटर साईकिल से कंटेनर की पायलेटिंग करने वाले आरोपी राजनगर, मोरवन थाना जावद जिला नीमच निवासी गोपाल चंन्देल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से अवैध अफीम डोडा चूरा की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में पूछताछ कर रही है।