वोट मांगने गए कांग्रेस प्रत्याशी को ग्रामीणों ने गांव से खदेड़ा, पार्टी में हड़कंप

Avatar
Published on -
people-opposed-Congress-candidate-Satyanarayan-Patidar-in-neemuch

नीमच। श्याम जाटव।

मध्य प्रदेश में चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए एट्रोसिटी एक्ट बड़ा रोड़ा बन रहा है| वोट मांगने गांव में पहुँच रहे प्रत्याशियों को ग्रामीणों द्वारा खदेड़ा जा रहा है| अप्रैल के बाद से ही एससी एसटी एक्ट को लेकर प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन हुए, लेकिन ऐसा माना जा रहा था कि चुनाव में उतनी हवा नहीं रहेगी| लेकिन जनता के विरोध की आग अभी ठंड़ी नहीं हुई है| आए दिन कांग्रेस-भाजपा के प्रत्याशियों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला नीमच से सामने आया है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पाटीदार को प्रचार के दौरान सवर्ण समाज के युवाओं ने ग्राम अमावली महल व खड़ावदा में जोरदार विरोध किया गया । 


About Author
Avatar

Mp Breaking News