नीमच/श्याम जाटव
जिले में मंगलवार शाम को 45 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 25 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 25 पॉजिटिव रिपोर्ट में 21 जावद, 3 उमेदपुरा और एक राजीव नगर कंटेंटमेंट क्षेत्र से संबंधित हैं।
इतनी तादाद में पॉजिटिव रिपोर्ट की खबर के साथ एक राहत की खबर ये हैं कि कोरोना सैंपल जांच की ट्रू नेट(true net) मशीन भी जिले में आ गई है। बुधवार को उज्जैन से इंजीनियर आकर इसे इंस्टॉल करेंगे। कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे के विशेष प्रयासों और सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से नीमच को कोरोना सैंपल जांच की सुविधा मिल गई है। सैंपल जांच के उपयोग में आने वाली ट्रू नेट (true net) मशीन मंगलवार को नीमच पहुंच गई है। जिला पंचायत सीईओ भव्या मित्तल ने बताया कि इस मशीन के नीमच में स्थापित हो जाने के बाद 28 या 29 मई से कोरोना सैंपल की जांच नीमच मे प्रारंभ होने की संभावना है जो एक बड़ी उपलब्धि है।