चुनावी रंजिश में किया गैंगरेप, पूर्व सरपंच सहित दो आरोपियों को 20-20 साल की सजा

नीमच। चुनावी रंजिश में महिला से गैंगरेप के मामले में आरोपी को कोर्ट ने कड़ी सजा सुनाई है|  प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार की कोर्ट ने 2 लोगों को 20-20 साल का कारावास सुनाया। ग्राम पंचायत चुनावी प्रतिस्पर्धा के चलते वर्ष 2015 में डांगरी गांव की महिला से गैंग रेप के मामले में पूर्व सरंपच सहित दो आरोपी है| दोषियों में एक की उम्र अभी 60 साल है तो दूसरे की उम्र 59 साल है। नामांकन भरे जाने के बाद यह घटनाक्रम हुआ था। सजा सुनाए जाने के साथ दोनों को कनावटी जिला जेल भेज दिया गया। वहीं कोर्ट द्वारा एक आरोपी को संदेह का लाभ देते हुए बरी करने के आदेश दिए हैं। 

घटना मनासा ब्लॉक में 30 जनवरी 2015 की है, लोक अभियोजक मनीष जोशी ने बताया कि मनासा के डांगरी गांव निवासी एक युवती ने मनासा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीडि़ता के अनुसार उसके मां मामाजी के पुत्र की शादी में हाड़ीपिपल्या गई थी। वह घर पर अकेली थी। रात करीब ढा़ई बजे उसके मामाजी के लड़के के नाम से किसी ने आवाज लगाई और कहा कि दरवाजा खोल। इस पर उसने जाकर दरवाजा खोला तो दो व्यक्ति अंदर आए और बोले कि तू चुनाव लड़। दोनों ने उसे हाथ पकड़कर पलंग पर पटक दिया तथा दोनों ने बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News