Niwari News: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में साइबर ठगी को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। जहां पर तीन आरोपियों ने नाटकीय रुप में घटना को अंजाम दिया है। तीनों आरोपियों ने सीआईडी अधिकारी बनकर एक महिला के साथ करीब 1 लाख 60 हजार रुपये के ठगी के रुप में लिए हैं। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 का है। इस घटना के बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की थी। जिसके बाद कोतवाली थानी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन ठगों को गिरफ्तार कर लिया है।
दोस्ती करने के बहाने घटना को दिया अंजाम
साइबर ठगी का शिकार हुई महिला ने पुलिस को बताया कि अज्ञात शख्स ने व्हाट्सएप्प कॉल करके दोस्ती करने के की बात कह रहे थे। जिस पर महिला ने मना कर दिया और कहा कि मेरे पति है मुझे कोई दोस्ती नहीं करनी है। वहीं इस कॉल के बाद महिला को बार बार कॉल करके परेशान करने लगे और गिफ्ट भेजने की बात कहने लगे। महिला ने बताया कि उसे एक अज्ञात नंबर से फिर कॉल आया जिस पर पार्सल आने की बात कही गई जिसके लिए 15 हजार देने थे।
वहीं पार्सल को लेने के बाद महिला को फिर कॉल आई। जिसमें आरोपी शख्स ने सीआईडी अधिकारी बनकर बात करते हुए पार्सल में ड्रग्स होने की बात कही। महिला ने परिवार के जेल जाने के डर से आरोपियो को करीब 1 लाख 60 हजार रुपये की राशि दी।
महिला की रिपोर्ट पर दर्ज मामला
आपको बता दें महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने साइबर अपराध की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों रोहित यादव, सारांश यादव और अभिषेक यादव को हिरासत में ले लिया है। वहीं पुलिस को आरोपियों के पास से 1 लाख 12 रुपये बरामद हुए। इसके साथ ही आरोपियों के खातों की जांच भी की जा रही है।
निवाड़ी से आशीष दूबे की रिपोर्ट