Niwari News: विधुत विभाग और आवकारी ठेकेदार को मौत का जिम्मेदार बता फांसी पर झूल गया अधेड़

Published on -
Rajasthan News

निवाड़ी, आशीष दुबे। एक 50 वर्षीय अधेड़ ने निवाड़ी जिले के तरिचर कलां में विद्युत विभाग के द्वारा की गई कुर्की एवं आबकारी दिनेश राय से परेशान होकर माता मंदिर के पास बरगद के पेड़ पर फांसी लगा ली। मरने के पूर्व मृतक बृजेन्द्र ने सुसाइड नोट में इसका जिक्र किया है और उसी कागज को सीने पर चिपका कर फंदे पर झूल गया।

यह भी पढ़ें – Morena News: बस्तपुर के जंगल में चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कुछ समय पूर्व विद्युत विभाग के दिनेश राय आये दिन अधेड़ को परेशान कर रहे थे। जिस वजह से अधेड़ ने यह कदम उठाया है। शव को फंदे पर देख मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही चौकी प्रभारी गौरव राजोरिया व पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने बरगद के पेड़ पर लटके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें – Morena News: श्मशान घाट की जमीन पर कब्जे को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, दो लोग गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है। अक्सर देखा गया है कि सरकारी मामलों में पुलिस का रवैया थोड़ा नरम होता है। बहरहाल अब देखना होगा कि पुलिस विद्युत विभाग और दिनेश राय के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News