ओरछा के श्रीरामराजा सरकार को INCOME TAX का एक करोड़ 22 लाख का नोटिस

Published on -

Niwadi-Notice of Income Tax to Shriramraja Government of Orchha : ओरछा के श्रीरामराजा सरकार मंदिर को इंकम टैक्स ने नोटिस दिया है, दरअसल  विभाग ने एक करोड़ 22 लाख रुपए का इनकमटैक्स नोटिस भेजा है, हालांकि रामराजा सरकार के मंदिर प्रबंधन ने दिया इनकम टैक्स विभाग को नोटिस का जवाब दिया है, गौरतलब है कि सरकारी संपत्ति में  राजाराम सरकार का मंदिर आता है और मंदिर प्रबंधन ने इसी बात का उल्लेख विभाग को लिखे पत्र में किया है लेकिन मंदिर प्रबंधन के जवाब से आयकर विभाग संतुष्ट  नहीं हुआ है, आयकर विभाग ने मंदिर प्रबंधन से बैलेंस शीट और आय व्यय का ब्योरा मांगा है।

पहले भी दिया था नोटिस 

इससे पहले 2010 और 2020 में भी इनकम टैक्स विभाग ने रामराजा सरकार मंदिर को नोटिस दिया था, मंदिर प्रबंधन ने साल 2015-16 में बैंक खाते में 1 करोड़ 22 लाख रुपए जमा कर एफडी कराई थी। माना जा रहा है कि आयकर विभाग ने इसका संज्ञान लेकर नोटिस भेजा है, जिसमें रिटर्न भरने को आयकर विभाग ने मंदिर प्रबंधन से कहा है, जवाब में मंदिर प्रबंधन ने कहा कि यह मंदिर शासकीय मंदिरों की सूची में शामिल है और आयकर से मुक्त है, आयकर विभाग ने 23 मार्च को नोटिस भेजा था, इसके बाद रविवार को आयकर विभाग का मंदिर प्रबंधन को फिर नोटिस मिला, मंदिर प्रबंधन ने 30 मार्च को इसका जवाब विभाग को दे दिया था लेकिन मंदिर प्रबंधन के जबाव से संतुष्ट नहीं हुआ इनकम टैक्स विभाग तो उन्होंने फिर नोटिस भेज कर जवाब मांगा है।

ओरछा के श्रीरामराजा सरकार को INCOME TAX का एक करोड़ 22 लाख का नोटिस ओरछा के श्रीरामराजा सरकार को INCOME TAX का एक करोड़ 22 लाख का नोटिस


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News