मध्य प्रदेश चुनाव : पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया खत्म, पंच पद के लिए नहीं दिखी रूचि

Avatar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया अब खत्म हो चुकी है। निर्वाचन आयोग ने सोमवार दोपहर 3 बजे तक ही नामांकन भरने का समय निर्धारित किया था। 30 मई से शुरू हुई इस प्रक्रिया में सरपंच के लिए 81,951 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है, जबकि कुल पद 22, 921 है, जिला पंचायत सदस्य के 875 पद के लिए 5,983 तो वहीं जनपद सदस्य के 6,771 पद के लिए 17, 310 आवेदन आए है।

इस दौरान सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा पंच पद के लिए रहा, जहां 3, 63, 726 पदों के लिए सिर्फ 95, 695 आवेदन आए, जिसका मतलब इस बार 2,68, 031 पद खली रहने वाले है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj