Panna News : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक खबर सामने आई है, जब दो नकाबपोश बदमाशों ने कट्टों की नोक पर घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। केवल इतना ही नहीं, इसका विरोध करने पर बदमाशों ने परिवार के एक सदस्य को गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। फिलहाल, उसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
वहीं, बदमाश घर से करीब ढाई लाख रुपए के जेवरात और 80,000 नगद लेकर फरार हो गए हैं। फिलहाल, पीड़ित ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई है।
सिमरिया का मामला
दरअसल, घटना सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बमोरी गांव का है। जब दो नकाबपोश बदमाश घर में घुस गए और लूटपाट करने के इरादे से बंदूक दिखाई। इससे पूरे परिजनों में डर का माहौल बन गया। केवल इतना ही नहीं, चोरों का विरोध करने पर आरोपियों ने युवक पर फायरिंग कर दी। फिलहाल, दोनों आरोपी फरार हैं।
टीआई ने दी जानकारी
थाना प्रभारी जगतपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है। जिसके बाद टीम का गठन कर मौका स्थल पर जाकर जांच पड़ताल किया गया है। साथ ही डॉग स्क्वॉड को बुलवाया गया है। पीड़ित की पहचान रूप लाल पटेल के रूप में की गई है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। फिलहाल, डॉक्टरों द्वारा उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।