रिश्वतखोर जिला शिक्षा अधिकारी एवं बाबू को 4-4 वर्ष की सजा

education-officer-and-clerk-jail-four-year

पन्ना। देश का भविष्य तय करने वाले शिक्षक ही जब भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाये तो भला इस देश का भविष्य क्या होगा। यह बहुत गंभीर समस्या है और इस देश के सिस्टम को सोचने पर मजबूर कर देने वाली बात है। एसा ही मामला पन्ना जिले से 2जनवरी 2015 को सामने आया था जब एक शिक्षक से पदस्थापना के एवज में जिला शिक्षाअधिकारी और बाबु रिश्वत लेते रगे हाथ पकड़ा गये थे। जिसे जिला अपर नयायाधीश ने 4-4 सज की सजा के साथ 10-10 के जुर्माने से दण्डित किया है देखिये इस रिपोर्ट में। 

भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला अपर न्यायाधीश अनुराग मिश्रा की अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए रिश्वतखोर डीईओ (Jजिलाशिक्षाधिकारी ) और क्लर्क को 4-4 साल की सजा सुनाई है। दस्थापना के एवज में अपने ही विभाग के शिक्षक से मांगी थी 10 हजार की रिश्वत। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News