राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने किया खाद्यान्न वितरण

पन्ना, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा है कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार आम आदमी के हितों की हमेशा चिन्ता करती रही है। गरीबों के हित को ध्यान में रखते हुये अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुये शासन द्वारा निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की योजना संचालित की गई। इस योजना के तहत प्रत्येक हितग्राही को प्रति माह 5 किलो खाद्यान्न केन्द्र सरकार की ओर से एवं 5 किलो खाद्यान्न राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क वितरित किया जाता है। गोविंद सिंह राजपूत पन्ना जिले के सांसद आदर्श ग्राम जमुनहाई में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आयोजित निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पन्ना जिले की 426 उचित मूल्य राशन की दुकानों में समारोह आयोजित कर 1 लाख 79 हजार 312 हितग्राहियों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया गया।

Satna : पीएम मोदी ने की हितग्राही से बात, पूछा- ‘कोई समस्या तो नहीं आती’


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।