ग्वालियर, अतुल सक्सेना। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कोरोना संक्रमण काल में भी वैसी ही कार्यशैली अपनाये हुए हैं जिसके लिए वे हमेशा चर्चित रहते हैं । मुख्यमंत्री द्वारा ग्वालियर जिले के लिए कोरोना प्रभारी बनाए गए प्रद्युम्न सिंह तोमर बीती रात हजीरा सिविल अस्पताल के बाहर सोये। उनका कहना था कि रात को यहाँ भर्ती कोरोना मरीजों को किसी तरह की असुविधा ना हो ये देखने मैं रात भर अस्पताल के बाहर ही रहा।
ये भी पढ़ें – कोरोना कर्फ्यू में चल रही गुटखा फैक्ट्री पकड़ी, लाखों का गुटखा जब्त, कालाबाजारी की आशंका
बढ़ते कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए मध्यप्रदेश सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद सभी जिलों की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं उन्होंने सभी जिलों में कोरोना की स्थिति पर नजर रखने के लिए कोरोना प्रभारी मंत्री नियुक्त कर दिए हैं। ग्वालियर के लिए नियुक्त कोरोना प्रभारी मंत्री प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने संक्रमण को रोकने तथा मरीजों को बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के लिए हजीरा सिविल अस्पताल के बाहर टेंट में रात गुजारी।
अस्पताल के बाहर कोरोना प्रभारी मंत्री ने बिताई रात pic.twitter.com/Z7QjvQEnmn
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) April 21, 2021
कोरोना प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव की रोकथाम, बचाव व उपचार के लिए मुझे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो ग्वालियर की जिम्मेदारी सौंपी है। उस जिम्मेदारी को निभाने व जनता की सेवा के लिए प्रयास कर रहा हूँ| ऑक्सीजन व आवश्यक दवाई की आपूर्ति सहित अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओ की मैं सतत निगरानी कर रहा हूँ। इसलिए आज रात्रि मैं स्वयं हजीरा के सिविल अस्पताल पर लोगों की सहायता के लिए बैठा हूँ, ताकि कोरोना संक्रमित मरीजो को बेहतर इलाज मिले, आमजन को कोई परेशानी न हो| संघर्ष व संकट की इस घड़ी में आप सभी से पुनः मेरी विनम्र अपील है वेवजह घरों से बाहर न निकले, अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे, बार बार हाथ धोते रहे।
ये भी पढ़ें – वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व सांसद का कोरोना से निधन, पार्टी में शोक लहर