इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। नौकरी (Naukri) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों को सावधान रहने की सबसे ज्यादा जरुरत है। दरअसल, इन दिनों ठगी के मामले काफी ज्यादा बढ़ गए है। ऐसे में सबसे ज्यादा ठगी नौकी की तलाश कर रहे लोगों के साथ हो रही है। अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे है तो आप सावधान हो जाइए। आज हम आपको बताने जा रहे है किस तरह से आपके साथ ठगी हो सकती है और कैसे आपको सावधान रहने की जरुरत है। तो चलिए जानते है –
इंदौर के रीजनल पार्क में हो रही इस फिल्म की शूटिंग, नीतू कपूर के साथ नजर आए ये सितारें
आपको बता दे, जरा सी लापरवाही की वजह से आप नौकरी ढूंढ़ते वक्त ठगी का शिकार होने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दरअसल, ग्वालियर पुलिस की क्राइम ब्रांच स्थित सायबर सेल और राज्य सायबर सेल में रोजाना ऐसे मामले आ रहे हैं। ये सभी मामले उनसे जुड़े है जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं। इतना ही नहीं सबसे ज्यादा नौकरी की तलाश कर रहे है लोगों के साथ इंटरनेट पर ठगी हो रही है। ऐसे में इसको लेकर ग्वालियर पुलिस ने एडवायजरी जारी की है। जिसमें बताया गया है कि ठगी कैसे हो रही है।
ऐसे हो रही है ठगी –
गूगल पर नौकी ढूंढ रहे लोग नौकरी सर्च करते है और अलग अलग वेबसाइट पर क्लिक करते हैं। ऐसे में इन वेबसाइट से ही लोगों के साथ ठगी हो रही है। ठगों ने कुछ फर्जी वेबसाइट पर अपनी नजर बना रही है। जिस पर रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है। उसके बाद नाम, पता, बायोडाटा, इमेल व अन्य जानकारी डालना जरुरी है। ऐसे में अलग-अलग कंपनी में पोस्ट की जानकारी उसमें आती है। जिसके बाद फ़ोन भी आते हैं। इन फ़ोन कॉल से ही ठग ठगी करते हैं।
एमपी में फिल्म रामसेतु को टैक्स फ्री करने की उठी मांग, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने CM को लिखा पत्र
दरअसल, रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर लोगों से पैसे ले लिए जाते हैं। उसके बाद इंटरव्यू भी करते हैं। लेकिन वो इंटरव्यू फेक होता है। ये इंटरव्यू जूम ऐप के द्वारा किए जाता है। इतना ही नहीं इसके लिए आपको नियुक्ति पत्र भी ठग भेज देते हैं। लेकिन उसके बाद फिर जोइनिंग किट को लेकर आपसे और पैसे मांगे जाते हैं। ऐसे ही आपसे कई बार पैसे ले लिए जाते हैं। इतना ही नहीं कुछ ऐसे भी ठग है जो सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर भी लोग ठगी कर लेते हैं। इसलिए इन सब से आपको सावधान रहने की जरुरत है।