Bageshwar Dham : देश के जाने-माने धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम की चर्चा अक्सर होती रहती है। अभी एक बार से बागेश्वर धाम चर्चा में आ गया है। दरअसल यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2024 में फिर से प्रधानमंत्री बनने के लिए अर्जी लगाई गई है। यह अर्जी किसी और ने नहीं बल्कि पीएम मोदी के भाई प्रहलाद दामोदर दास मोदी द्वारा लगाई गई है।
Bageshwar Dham में प्रहलाद दामोदर दास मोदी ने लगाई अर्जी
दरअसल, वह बीते दिन यानी 30 जून की शाम को बागेश्वर धाम पहुंचे थे। यहां उन्होंने सबसे पहले बालाजी के दर्शन किए उसके बाद बागेश्वर धाम में बालाजी के सामने पीएम मोदी के 2024 में फिर से प्रधानमंत्री बनने की अर्जी लगाई। उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने आज बागेश्वर धाम में बालाजी के दर्शन कर पंडित धर्मेंद्र शास्त्री से मुलाकात की। इतना ही नहीं होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की अर्जी भी लगाई।
इसके अलावा लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी की बहुमत के साथ जीत और नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाए जाने को लेकर भी अर्जी लगाई। वहीं कांग्रेस को लेकर पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जो कहना है कहती रहे। चुनाव से सब पता चल जाएगा। जनता उन्हें जवाब देगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री राजनीतिक व्यक्ति नहीं हैं इसलिए उनसे ऐसी कोई बात नहीं हुई। बस उनका आशीर्वाद लिया है।
छतरपुर, सुबोध त्रिपाठी