MP High Court के नए जज बने पुरुषेन्द्र कौरव, आज करेंगे शपथ ग्रहण

Lalita Ahirwar
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (High court) में महाधिवक्ता रहे पुरुषेन्द्र कौरव आज यानी 8 अक्टूबर को हाईकोर्ट के नवनियुक्त न्यायाधीश पद के लिये शपथ ग्रहण करेंगे। इस कार्यक्रम में चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक नए न्यायाधीश को शपथ ग्रहण करवाएंगे। आपको बता दें, जबलपुर हाईकोर्ट में महाधिवक्ता रहे पुरुषेन्द्र कौरव ने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद उन्हें न्यायाधीश का पदभार दिया गया है। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक में आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंअजब गजब एमपी: चेक से रिश्वत लेते धराया अधिकारी, सागर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

इस दौरान हाईकोर्ट के मुख्य पीठ जबलपुर और खंडपीठ इंदौर व ग्वालियर के सभी न्यायाधीश, स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर के अध्यक्ष, अतिरिक्त महाधिवक्ता, असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल, हाई कोर्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सीनियर काउंसिल कार्यक्रम में शामिल होंगे। शपथ ग्रहण प्रक्रिया पूरी तरह से वर्चुअल होगी।

नए महाधिवक्ता को लेकर हलचल शुरू

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नवनियुक्त न्यायाधीश पुष्पेंद्र कौरव के बनने के बाद अब नए महाधिवक्ता को लेकर हलचल शुरू हो गई है। फिलहाल अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्पेंद्र यादव को ही महाधिवक्ता पद का प्रभार दिया जाना अभी तय माना जा रहा है। पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता प्रशांत सिंह और नमन नागरथ के अलावा इंदौर के पीयूष माथुर और ग्वालियर के एसपीएस रघुवंशी के नामों की भी चर्चाएं चल रही हैं। आपको बता दें कि पुरुषेन्द्र कौरव दो बार मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता रहे हैं। वे 2009 में उप महाधिवक्ता और 2012 में अतिरिक्त महाधिवक्ता भी रह चुके हैं।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News