सागर ग्रुप के कर्मचारियों ने किया रक्तदान, दूसरो की मदद का दिया संदेश

Published on -
blood-donation-camp-in-raisen

रायसेन। 

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सागर मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड ग्रुप के चेयरमैन सुधीर कुमार अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर सामुदायिक कार्यक्रम के तहत कंपनी के कैंपस ग्राम तामोट तहसील गोहरगंज जिला रायसेन मैं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में सागर ग्रुप के 75 से 100 कर्मचारी अधिकारियों ने रक्तदान किया। भोपाल रेड क्रॉस हॉस्पिटल द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें 78 यूनिट रक्तदान किया गया। इस मौके पर सागर ग्रुप के कर्मचारी अधिकारियों ने कहा कि हमारे रक्तदान करने से लोगों की जिंदगी बचाने में काम आएगा हमारे लिए यह बहुत ही खुशी की बात है और हमेशा लोगों को रक्तदान करना चाहिए इससे लोगों की जान बचाई जा सके। वहीं, इकाई के कार्यकारी निर्देशक वीके जैन ने कहा कि हमारी ताकत हमारे कर्मचारी हैं। जो समुदाय की सेवा में विश्वास करते हैं। मैं अपने कर्मचारियों के जीवन बचाने की इस पहल के महान उद्देश्य के लिए उनका धन्यवाद करता हूं तो वहीं दूसरी ओर भोपाल रेडक्रास हॉस्पिटल के डॉक्टर ओ पी श्रीवास्तव ने कहा कि हम सागर ग्रुप की पूरी टीम को धन्यवाद देते हैं। जिन्होंने इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया ।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News