एमपी में आफत बनकर बरसी बारिश, ओलो से फसलों को भारी नुकसान

रायसेन।दिनेश यादव।एमपी में बारिश का दौर फिर शुरु हो गया है। बुधवार के बाद गुरुवार को भी कई जिलों में बारिश हुई।बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों को एक बार फिर उदास कर दिया है। जिले की बेगमगंज तह सील लगभग पूरी तरह ओलावृष्टि से प्रभावित हुई है। जहा कई गांवो में आज गुरुवार सुबह बारिश के साथ हुई अति ओलावृष्टि मैं फ़सलों को भारी नुकसान हुआ है।

बारिश के साथ तेज ओलावृष्टि से बेगमगंज के आसपास ग्राम कीरतपुर बड़गवां लखनपुर जमुनिया बासादेही के साथ अन्य गांव प्रभावित है। वही सुल्तानगंज इलाके के ग्राम गढ़िया गोपई पंदरभटा चैनपुरा गुलवाड़ा सुनवाहा करण सिंह टेकापार सहित इलाके के अन्य गांवों में भी हुई सुबह ओलावृष्टि से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। जहाँ चना फ़सलों के साथ गेहूं की फसले भी ओलावृष्टि से प्रभावित हुई हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News