Lokayukta Action : मप्र में फिर एक भ्रष्ट शासकीय सेवक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, आरोपी जेल प्रहरी है और जेल में बंद बंदी की पिटाई नहीं करने के बदले 6000/- रुपये की रिश्वत ले रहा था, लोकायुक्त ने रिश्वत की राशि के साथ पकड़ा है।
बंदी की पिटाई नहीं करने के बदले जेल प्रहरी ने मांगी रिश्वत
मामला रायसेन जिले की बेगमगंज उप जेल का है, जानकारी के अनुसार उप जेल में बंद बंदी जगदीश अहिरवार के मित्र अर्जुन रैकवार ने भोपाल लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी कि उप जेल का प्रहरी अमित धाकड़ उसके मित्र की पिटाई करता है उसे जब ऐसा नहीं करने के लिए कहा तो उसने 6000/- रुपये की रिश्वत मांगी है।
लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते जेल प्रहरी को दबोचा
लोकायुक्त पुलिस ने शिकायती आवेदन के बाद इसकी पुष्टि की और फिर आज ट्रेप प्लान किया, जेल प्रहरी अमित धाकड़ द्वारा अर्जुन रैकवार को जिस समय पर उसे बुलाया वो पहुंच गया और जैसे ही अर्जुन ने जेल प्रहरी को रिश्वत की राशि 6000/- रुपये दिए एक्टिव खड़ी लोकायुक्त भोपाल की टीम ने उसे दबोच लिया।
लोकायुक्त की कार्रवाई से उप जेल में मचा हडकंप
जेल प्रहरी को रिश्वत लेते लोकायुक्त द्वारा रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद बेगमगंज उपजेल में हडकंप मच गया, उधर लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोर जेल प्रहरी अमित धाकड़ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।