मिलावट की जांच करने एक्शन में प्रशासन, दूध डेरियों से लिया सैंपल, इन पर लगा जुर्माना

राजगढ़। मनीष सोनी।

शुद्ध के लिए युद्ध और दूषित खाद्य सामग्री के खिलाफ जिला राजगढ़ जिला प्रशासन ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इसी को लेकर रविवार को जिला कलेक्टर निधि निवेदिता के निर्देश पर खिलचीपुर एसडीएम प्रकाश कस्बे, खिलचीपुर  तहसीलदार, सहित नगर परिषद  अमले के साथ खिलचीपुर नगर के खाती कुंडी, खिलचीपुर हरि कॉम्पेक्स, सोमवारिया सहित नगर की 8 दूध डेरियों पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। इन डेरियों से दूध के सेम्पल लिए गए। वहीं, कुछ डेरियों में गंदगी व पॉलिथिन मिलने पर 1 से 2 हजार तक का चालान काट जुर्माना किया गया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News