राजगढ़ में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई फायरिंग, दो ग्रामीण और टीआई समेत 4 पुलिसकर्मी घायल

Published on -

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) में अवैध शराब (illegal liquor) पकड़ने गयी पुलिस और ग्रामीणों के बीच मुठभेड़ व फायरिंग हो गई। जिसमे बोड़ा थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। जबकि जवाबी फायरिंग में दो ग्रामीणों के पैर की जांघ में गोली लगी है। घटना की सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा है।

यह भी पढ़ें…मास्क पहनना भूले मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव, मीडिया ने सवाल किया तो मुस्कुराते हुए दिया यह जवाब

राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कड़िया सांसी गांव में अवैध शराब की सूचना पर शराब पकड़ने गए पुलिस बल को ग्रामीणों ने घेरकर लाठी मारना एवं पथराव शुरू कर दिया। जिसमें बोड़ा थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे समेत 4 पुलिस कर्मी घायल हो गए। इधर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में फायरिंग के दौरान दो ग्रामीण संजय सिसोदिया, और जुगराज सिसोदिया घायल हो गए। जिनके पैर की जांघ में गोली लगी है।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि बोड़ा थाना प्रभारी अर्जुनसिंह मुजाल्दे एवं उनकी टीम कड़िया गांव में शराब पकड़ने गयी थी। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस बल पर लाठी मारना शुरू कर दिया। जिसमें टीआई मुजाल्दे के सिर में गम्भीर चोंट आई है। पुलिस बल के पीछे हटने के बाद ग्रामीणों ने पथराव कर दिया जिसमें टीआई के साथ गए बल में से तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। पथराव बढ़ता देख पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की जिसमे दो ग्रामीणों को गोली लगने की सूचना है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद सहित एसडीओपी भारतेंदु शर्मा सहित बड़ी मात्रा में राजगढ़ से रिजर्व पुलिस बल मोके पर पहुंच गया है। खबर लिखे जाने तक थाना प्रभारी अर्जुनसिंह मुजाल्दे को रेफर किया जा रहा था। इधर ग्रामीणों के अनुसार संजय सिसोदिया ओर जुगराज सिसोदिया को गोली लगने से घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें… Modi Cabinet Expansion: वीरेंद्र खटीक की हो सकती है मोदी कैबिनेट में एंट्री, सिंधिया के बगल में बैठे


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News