MP Breaking News

Welcome

Sat, Dec 6, 2025

कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, हवा में उछले बाइक सवार पति-पत्नी, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

Written by:Harpreet Kaur
कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, हवा में उछले बाइक सवार पति-पत्नी, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। राजगढ़ (Rajgarh) जिले में आज एक भीषण सड़क हादसा (road accident) हो गया। जिसमें तेज रफ्तार कार (car) ने बाइक (Bike) को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पति की घटनास्थल पर ही मौत (death) हो गई। वहीं पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें…गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की गाड़ी का आशा कार्यकर्ताओं ने किया घेराव, नियमितीकरण की मांग की

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश सीमा (Madhya Pradesh Border) से 1 किलोमीटर दूर राजस्थान सीमा (Rajasthan border) के पास बाइक सवार पति पत्नी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार पति पत्नी हवा में उछल कर सड़क से 10 फिट नीचे जा गिरे। टक्कर मारने के बाद कार भी पलटते हुए नीचे जा गिरी। इस हादसे में बाइक चालक पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गम्भीर बनी है। ये हादसा हाइवे पर
लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गया ।

यह भी पढ़ें…MP Board : 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, माशिमं ने जारी किए निर्देश

बताया जा रहा है कि, हादसे में मृत फूलसिंह राजगढ़ जिले के माचलपुर के रहने वाले थे, फूलसिंह बाइक से अपनी पत्नी के साथ अकलेरा से बाहड़ गाँव जा रहे थे। उसी दौरान भोपाल से नागौर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें फूल सिंह लुहार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी मधुबाई की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं कार में सवार चार लोगों को भी गम्भीर चोट आई है, पुलिस में मामले की जांच शुरू कर दी है ।