राजगढ़ की पहाड़ी पर बैठा दिखा तेंदुआ, स्थानीय नागरिकों ने किया कैमरे में कैद

Published on -

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। राजगढ़ (Rajgarh) जिले के मिनी कश्मीर के नाम से जाना जाने वाले नरसिंहगढ़ (Narsinghgarh) में इन दिनों आसपास के पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। पहाड़ी क्षेत्र में झरने शुरू होने के बाद बारिश के दिनों में आसपास से सैंकड़ों लोग यहां नादियापानी नामक स्थान पर घूमने पहुंचते हैं। जहां सुंदर-सुंदर दृश्यों को अपने कैमरा में भी कैद कर लेते है। ऐसा ही कुछ आज हुआ जब स्थानीय पर्यटकों ने हरियाली के फोटो लेने के लिए कैमरा सामने स्थित पंचकुंड की पहाड़ी पर घुमाया तो पहाड़ी पर बैठा हुआ तेंदुआ कैमरे में कैद हो गया।

यह भी पढ़ें…दिग्विजय सिंह पहुंचे साइबर सेल, ट्वीट को लेकर कही यह बात

उल्लेखनीय है कि वन्य जीव अभ्यारण चिड़ीखो से लगा हुआ क्षेत्र होने के कारण यहां दुर्लभ वन्य प्राणियों के दर्शन कभी कभार होते रहते हैं। परन्तु इस बार पहाड़ी पर तेंदुआ दिखने एवं आसपास हिरणों की धमाचौकड़ी की वजह से नाडियापानी पर रोनक बनी हुई है। इस दौरान लोग फोटो लेते रहे और तेंदुआ धूप सेंकता रहा। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान नागरिकों की आवाजाही कम हो गयी थी। तेंदुआ दिखने से नरसिंहगढ़ स्थित चिड़िखो अभ्यारण में अन्य दुर्लभ जंगली जानवरों के भी पनपने की उम्मीद बंधी है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News