पुलिस ने पकड़े दो करोड़ रूपए के मादक पदार्थ, 715 आरोपी गिरफ्तार

Published on -
mp news

भोपाल। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस एक्शन मोड में है। जिसके चलते भोपाल आईजी रेंज के जिला राजगढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने हेतु एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है। जिसके तहत कुल 19 प्रकरणों में 02 करोड रूपये की अवैध 76 किग्रा डोडा चूरा, 22.90 किग्रा अफीम एवं 1.8 किग्रा स्मैक जप्त की है, वहीं जिले में बढ़ रही शराबखोरी को रोकने हेतु शराब माफिया के विरूद्ध कार्यवाही कर कुल 711 प्रकरणों में 88 लाख 65 हजार 625 रूपये की कुल 20 हजार 787 लीटर अवैध शराब जप्त की है। इन मामलों में 715 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अवैध शस्त्रों  के मामले में 150 प्रकरणों में 19 शस्त्र एवं 141 हथियार जप्त किये गए हैं। अवैध हथियार रखने के आरोप में 151 अपराधियों के विरूद्ध कर्रवाई की गई है। 

आईजी जय दीप प्रसाद के अनुसार नगद एवं किमती सामानों की तस्करी के विरूद्ध राजगढ़ जिले की एफ एसटी/एसएसटी टीमों द्वारा कुल 09 प्रकरणों में 1 करोड 12 लाख रूपये की नगदी एवं आभूषण जप्त किये गये हैं। जिनमें 990 ग्राम सोना, 15.2 किग्रा चांदी एवं 80 लाख रूपये नगद जप्त किये गये हैं, वहीं मोटर व्हीकल एक्ट् के तहत कार्रवाई कर कुल 18 लाख 43 हजार 585 रूपये का समन शुल्क् वसूल किया गया है। जिसमें हूटर के 137, नंबर प्लेट के 217 एवं काली फि ल्म लगाने वालों के विरूद्ध 29 चालान किये गये हैं। आदतन अपराधिेयों पर प्रभावी कर्रवाई करते हुए जिला बदर के कुल 56 प्रकरण जिला दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये गये हैं। जिन में से 21 प्रकरणों में अंतिम आदेश पारित किये जा चुके हैं शेष प्रक्रियाधीन हैं। जिनमें विचारण उपरांत शीघ्र आदेश पारित किये जाना अपेषित हैं इसी प्रकार लोकसभा चुनावों के निर्वि एवं शांतिपूणज़् संपन्न हो सके इस हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत कुल 8461 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। जिनमें से 3118 अंतिम एवं 3171 अंतरिम बाउण्ड ओव्हर कराये गये हैं। वहीं स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु जिले में एक विशेष टीम का गठन किया गया है


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News