फसलों को देखने कीचड़ से सने रास्ते पर 2 KM पैदल चल कर खेतों मे पहुंचे कलेक्टर

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ जिले (Rajgarh) में अतिवृष्टि से सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। फसल का नुकसान देखने के लिए राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj kumar singh) खुद खेतो में जा कर किसानों की समस्याओं को सुन रहे है । गुरुवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह
राजगढ़ के सुठालिया तहसील के दौरे पर थे, दौरे के दौरान गिनदोर हाट गाँव एरिया में स्थित दलिलपुरा गांव में सोयाबीन की फसल देखने के लिए कलेक्टर अपने अमले के साथ गांव में रास्ता ना होने पर कीचड़ भरे रास्ते से ही पैदल चल दिए।

कलेक्टर के साथ ब्यावरा एसडीएम संदीप अष्ठाना भी थे। कलेक्टर कीचड़ भरे रास्ते से 2 किलोमीटर पैदल चलकर ग्रामीणों और किसानों से मिले और उनकी फसल के हालचाल जाने पहुचे । फसल देखने के बाद कलेक्टर का मानना है कि सोयाबीन की फसल में 50% का नुकसान हुआ है। नुकसान का सर्वे कार्य चल रहा है लेकिन मुआवजा क्राफ्ट कटिंग के बाद किसानों को मिल पाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News