राजगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 7 साल के बच्चे की मौत, भाई और बहन गम्भीर

Amit Sengar
Published on -

राजगढ़,डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के राजगढ़ (rajgarh) जिले में सुठालिया थाना क्षेत्र के अमरगढ़ गाँव के समीप आकाशीय बिजली गिरने से एक 7 साल के बच्चे की मौत हो गई। जबकि दो भाई और बहन गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिनका ब्यावरा पंजाबी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जगदीश गुर्जर अपनी बहन और भानेज को ससुराल से लेकर बाइक से अपने घर जाने के लिए निकले थे, बारिश शुरू हो गई और बारिश से बचने के लिए वह एक पेड के नीचे खड़े हो गए,जिस पर बिजली गिर पड़ी, जिससे तीनो झुलस गए।

यह भी पढ़े…निकाय चुनाव विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल, यह तय करेगा विधायकों का रिपोर्ट कार्ड : कमलनाथ

घटना के बाद लोगो ने पहुच कर घायलों को ब्यावरा इलाज के लिए भेजा ,जहा 7 साल के मासूम श्रीमोहन को मृत घोषित कर दिया वही गम्भीर घायल भाई जगदीश गुर्जर और बहन रमा बाई का इलाज पंजाबी अस्पताल में जारी है।

यह भी पढ़े…Agnipath: प्रदर्शनकारी युवक ने रोते हुए कह दी इतनी बड़ी बात कि अधिकारी ने लगा लिया गले

बताया जा रहा है कि सुठालिया के समीप नारायणपुरा(मीणा खो) गाँव के रहने वाले जगदीश गुर्जर आज दोपहर में नापानेरा से अपनी बहन रमा बाई और भानेज श्रीमोहन को लेकर अपने गाँव जा रहे थे , तभी रास्ते में बारिश शुरू हो गई और बारिश से बचने के लिए वहां तीनो एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए तभी आकाशिय बिजली पेड़ पर गिर गई, जिसमें तीनों लोग झुलस गए थे जिसमें 7 साल की मासूम बच्चे की मौत हो गई वहीं दोनों भाई-बहन घायल है जिन का इलाज ब्यावरा अस्पताल में चल रहा है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News