Rajgarh News: किसानों का फूटा गुस्सा, हाईवे पर चक्काजाम, कांग्रेस विधायक ने दी चेतावनी

rajgarh

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में आज गुरुवार कांग्रेस विधायक बापू सिंह तंवर व एक दर्जन गाँव के ग्रामीणों ने ब्यावरा रोड पर स्थित खिमाखेड़ी गाँव के हाइवे 52 पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान किसानों ने बिजली न मिलने से NH52 पर जाम लगा दिया और राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर किसानों के साथ हाइवे पर धरने पर बैठ गए ,करीब दो घण्टे चले इस हंगामे के बाद मोके पर पहुंचे राजगढ़ एडीएम ने किसानों को आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

बैतूल की 82 बेटियों को मिला रोजगार, बैंगलोर के आदित्य बिरला ग्रुप फैक्ट्री में करेंगी काम

मिली जानकारी के अनुसार, राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के खिमाखेड़ी गाँव के NH 52 पर बिजली न मिलने से नाराज एक दर्जन गाँव के किसानों ने राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर के साथ हाइवे पर चक्का जाम लगाते हुए धरने पर बैठ गए।  विधायक बापू सिंह का कहना है कि इस समय खेत मे किसान का बीज पड़ा है, जिसमे पानी देने के लिए उसे बिजली चाहिये लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसानों को बिजली नही मिल रही है, जिसकी वजह से वह खोतो में पानी नही दे पा रहे है ।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)