Rajgarh News : न डिग्री-डिप्लोमा न इलाज करने का रजिस्ट्रेशन, फिर भी राजगढ़ जिले में अवैध रूप से चल रहे झोलाछाप डॉक्टरों के दवाखानों पर कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। बता दें कि टीम गठन के बाद बुधवार को कालीपीठ के 3 झोलाछाप डॉक्टरों के दवाखानों को सील करते हुए उनसे दस्तावेज तलब किए हैं। कार्रवाई की भनक लगते ही आस-पास के क्षेत्रों के सभी अवैध दवाखाना चलाने वाले अपनी-अपनी दुकानों का बंद कर भाग खड़े हुए।
यह हुई कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार, एसडीएम के निर्देशानुसार बुधवार को कालीपीठ के शिवनारायण दांगी, जगदीश और रामचरण को दवाखाना चलाते हुए मौके पर पकड़ा गया। इनके पास से ऐलोपैथिक दवाईयों के साथ डिस्पोजल सीरींज और कुछ दवाईयां मिलीं। जिन्हें मौके पर ही जब्त करते हुए इनकी दुकानों को सील कर दिया गया है।
वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गए तब होगी एफआईआर
गौरतलब है कि इन तीनों झोलाछाप डॉक्टरों को मेडिकल क्लिनिक चलाने के लिए वैध दस्तावेज और पंजीयन प्रस्तुत करने के लिए 2 दिन का समय दिया गया है। यदि इन दिनों में इनके द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाते हैं तो फिर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एफआईआर करने संबंधी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बीएमओ, कालीपीठ थाना प्रभारी सहित राजस्व एवं मेडिकल अमला भी मौजूद था।