राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) में पुलिस बल ने पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा की अगुआई में शराब माफियाओं (liquor mafia) पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है । जिले में चल रहे अवैध शराब के धंधे पर एक महीने से पुलिस लगातार लगाम कस रही है। शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार एक माह तक चलाये गए इस विशेष अभियान के तहत राजगढ़ पुलिस ने अवैध शराब को लेकर 58 लाख 18 हजार 402 रुपए की 14,334 लीटर देशी शराब, 505 लीटर अंग्रेजी शराब सहित 3,828 लीटर कच्ची जहरीली शराब जब्त कर 508 आरोपियों पर कार्रवाई की है।
Read also…बिल्ली निगलने के बाद घर के आंगन में आराम फरमा रहा था 10 फीट का अजगर, टीम पहुंची और फिर हुआ ये…
राजगढ़ पुलिस द्वारा 15 जून 2021 से 15 जुलाई 2021 तक अवैध शराब को लेकर विशेष अभियान के तहत यह लगातार जिले में कार्रवाई की गई है। राजगढ़ जिले में आबकारी एक्ट के तहत कुल 517 प्रकरण पंजीबद्ध है। और इस एक माह की कार्रवाई में 508 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के दौरान पकड़ी गई अवैध शराब में 14,334 लीटर देशी शराब, 505 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 3828 लीटर कच्ची व जहरीली शराब जब्त की है। पुलिस ने पूरे महीने में टोटल कुल 18,669 लीटर अवैध शराब जब्त की है। शराब माफियाओं से पकड़ी गई अवैध शराब की कीमती 58 लाख 18 हजार 402 रुपये है। साथ ही कार्रवाई के दौरान 12 वाहन भी जब्त किए गए। जिनमें 04 चारपहिया एवं 08 दो पहिया वाहन शामिल हैं। इसके साथ ही उक्त अवैध शराब धरपकड़ कार्रवाई के दौरान ही जिले में 4 लाख रुपए कीमत का कुल 04 हजार 500 लीटर महुआ लाहन नष्ट किया गया है।